Himachal: ऊना के लाल सिंगी में गंदे नाले के मुहाने पर शिक्षा का मंदिर, हर पल हादसे का खौफ
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला मुख्यालय से मात्र एक किलोमीटर दूर स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल लाल सिंगी में विद्यार्थियों की सुरक्षा खतरे में है। स्कूल भवन से सटे गंदे नाले ने स्कूल प्रशासन, बच्चों और अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है। पुरानी होशियारपुर सड़क के किनारे स्थित इस स्कूल तक पहुंचने के लिए बच्चों को एक गंदे नाले के ऊपर बने दो अस्थायी स्लैब से होकर गुजरना पड़ता है। जहां एक ओर रेलिंग मौजूद है, वहीं दूसरी ओर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। ऐसे में खासकर छोटे बच्चों के लिए यह मार्ग हादसों को न्योता दे रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 09:40 IST
Himachal: ऊना के लाल सिंगी में गंदे नाले के मुहाने पर शिक्षा का मंदिर, हर पल हादसे का खौफ #CityStates #Shimla #LalSingiSchoolUna #SubahSamachar