Himachal: अप्रैल 2010 से पहले नियुक्त शिक्षकों के लिए टेट अनिवार्यता में मांगी छूट, सौंपा 38 सूत्रीय मांगपत्र

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ की सभी जिला इकाइयों ने बुधवार को उपनिदेशक स्कूल शिक्षा के माध्यम से प्रदेश सरकार और विभाग को 38 सूत्रीय मांगपत्र भेजा। महासंघ के प्रांत मीडिया प्रमुख शशि शर्मा ने बताया कि सरकार से आग्रह किया है कि अप्रैल 2010 से पहले नियुक्त प्रारंभिक शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) पास करने की अनिवार्यता के विषय में संज्ञान लेते हुए उन्हें छूट दी जाए। उन्होंने कहा कि जुलाई 2023 से देय महंगाई भत्ते की किस्त 4 की जगह 3 फीसदी दी गई है। इसका बकाया भी जारी किया जाए। डीए की लंबित किस्तें भी शीघ्र दी जाएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 18:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal: अप्रैल 2010 से पहले नियुक्त शिक्षकों के लिए टेट अनिवार्यता में मांगी छूट, सौंपा 38 सूत्रीय मांगपत्र #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalTeachersFederation38-pointCharter #CancelTetMandatoryOldTeachersHimachal #HimachalTeachers38DemandsLatest #PendingDaHimachalTeachers2023 #PrincipalPromotionPendingHimachal #StopIncrementIfResultBelow25%Demand #VidyaUpasak7IncrementsPending #SubahSamachar