Himachal Fire Incident: सब खत्म हो गया...रो-रोकर यही दोहरा रहा लोकेंद्र; पत्नी और 3 बच्चों की मौत से सदमे में
सब खत्म हो गया, अब सहन नहीं हो रहा। अग्निकांड में झुलसे कराहते लोकेंद्र के इन शब्दों ने अस्पताल में सभी लोगों को झकझोर कर रख दिया। क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में लोकेंद्र छुट्टी होने तक यह शब्द दोहराता रहा। जलन से कराहते और आंखों से लगातार निकल रहे आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। बार-बार आग ने सब उजाड़ दिया, अब मैं अकेला क्या करुंगाबस यही कहता रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 19:12 IST
Himachal Fire Incident: सब खत्म हो गया...रो-रोकर यही दोहरा रहा लोकेंद्र; पत्नी और 3 बच्चों की मौत से सदमे में #CityStates #Solan #Shimla #HimachalPradesh #Sirmour #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshSamachar #HimachalFireIncident #BigTragedyInSirmaur #News #SubahSamachar
