हिमाचल: महिला कबड्डी विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकती हैं सूबे की सात बेटियां
बांग्लादेश के ढाका में होने वाले महिला कबड्डी विश्वकप में भारतीय टीम में सूबे की सात बेटियां हिस्सा ले सकती हैं। इन्हें फाइनल कोचिंग कैंप के लिए बुलाया गया है। पूरे देश से कुल 25 खिलाड़ियों को बुलाया गया है। यहीं से फाइनल टीम सिलेक्ट होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि सभी बेटियां टीम का हिस्सा हो सकती हैं। हालांकि, यह टीम घोषणा के बाद ही तय हो पाएगा। इतना साफ है कि टीम में पांच से छह खिलाड़ियों का चयन निश्चित है। यह सभी खिलाड़ी गुजरात के गांधीनगर में शिविर में भाग लेंगी। 12 नवंबर को टीम का चयन होगा। इसके बाद टीम बांग्लादेश के लिए रवाना होगी। टीम ढाका में 15 से 25 नवंबर को होने वाले महिला कबड्डी विश्वकप में हिस्सा लेगी। देश के विभिन्न राज्यों से भारतीय टीम में चयन के लिए होने वाले फाइनल कोचिंग शिविर में 25 महिला कबड्डी खिलाड़ियों को बुलाया गया है। इसमें सात खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश से हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 09:56 IST
हिमाचल: महिला कबड्डी विश्वकप में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकती हैं सूबे की सात बेटियां #CityStates #HimachalPradesh #Kangra #Shimla #WomenKabaddiWorldCup #SubahSamachar
