बहुचर्चित छात्रवृति घोटाला: रजनीश बंसल उद्घोषित अपराधी घोषित, अब संपत्ति नीलाम कर सकेगी ईडी
बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले के धन शोधन मामले के आरोपी कालाअंब स्थित हिमालयन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस (एचजीपीआई) के एमडी रजनीश बंसल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विशेष अदालत ने उद्घोषित फरार अपराधी घोषित कर दिया है। अब प्रवर्तन निदेशालय रजनीश बंसल की संपत्ति को नीलाम कर सकेगा। लगातार समन और उद्घोषणा जारी होने के बावजूद अदालत में पेश न होने के चलते यह आदेश पारित किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 20:07 IST
बहुचर्चित छात्रवृति घोटाला: रजनीश बंसल उद्घोषित अपराधी घोषित, अब संपत्ति नीलाम कर सकेगी ईडी #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #RajnishBansalAbsconder #EdScholarshipScam #HimalayanGroupFraud #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar
