Himachal Apple: हिमाचल के सेब का होगा निर्यात, अच्छे दाम दिलाने की संभावना तलाशेगा विभाग
हिमाचल प्रदेश से गुणवत्तापूर्ण सेब का निर्यात होगा। कृषक उत्पादक संगठन और कंपनियों का गठन करेंगे। इससे भविष्य में बड़े कोल्ड स्टोर लगाकर अच्छी गुणवत्ता वाली फसल को एक्सपोर्ट की संभावनाएं तलाशने पर कार्य किया जा रहा है। बागवानी विभाग अच्छे रेट दिलाने की संभावना तलाशेगा। इसके अलावा हर क्षेत्र तक प्लांट हेल्थ क्लीनिक की पहुंच होगी और इससे समय रहते बीमारी की पहचान होगी। आने वाले समय में प्लांट हेल्थ क्लीनिक को पूरे प्रदेश में सशक्त करने पर कार्य होगा। इससे किसान-बागवान बागवानी विभाग की प्लांट हेल्थ क्लीनिक के अपने पौध के पत्ते, फल या जड़ लेकर तुरंत सही किट या बीमारी की पहचान कर सकेंगे और उन्हें सही समाधान मिलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 07, 2025, 15:38 IST
Himachal Apple: हिमाचल के सेब का होगा निर्यात, अच्छे दाम दिलाने की संभावना तलाशेगा विभाग #CityStates #Shimla #HimachalApples #HimachalAppleNews #ShimlaNews #AppleNews #SubahSamachar