हिमाचल: फरवरी में मिलेगा राशन कार्ड धारकों को रिफाइंड तेल, निगम ने शुरू की टेंडर की प्रक्रिया
हिमाचल प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को लंबे इंतजार के बाद फरवरी माह में रिफाइंड तेल मिलने की उम्मीद है। सिविल सप्लाई काॅरपोरेशन ने रिफाइंड तेल की आपूर्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश में सितंबर माह से राशन डिपुओं में रिफाइंड तेल उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। इससे उपभोक्ताओं को बाजार में महंगे दाम पर तेल खरीदना पड़ रहा था। अब फरवरी के राशन के साथ उपभोक्ताओं को एक लीटर सरसों तेल और एक लीटर रिफाइंड तेल दिया जाएगा।प्रदेश में कुल करीब 19.5 लाख राशन कार्ड धारक परिवार हैं, जिन्हें इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 17:44 IST
हिमाचल: फरवरी में मिलेगा राशन कार्ड धारकों को रिफाइंड तेल, निगम ने शुरू की टेंडर की प्रक्रिया #CityStates #Shimla #HpCivilSuppliesCorporation #SubahSamachar
