हिमाचल प्रदेश: अमेरिकी कोस्ट गार्ड की हिरासत से छूटा रक्षित चौहान, बेटे की आवाज सुन परिजनों के छलके आंसू
उत्तरी अटलांटिक महासागर में अमेरिकी कोस्ट गार्ड की हिरासत में लिए गए रूसी तेल टैंकर ले जा रहे जहाज मैरिनेरा पर फंसे पालमपुर के रक्षित चौहान समेत सभी भारतीय नागरिकों को सुरक्षित रिहा कर दिया गया है। करीब 20 दिनों की अनिश्चितता और मानसिक तनाव के बाद सोमवार रात करीब आठ बजे जैसे ही रक्षित की आवाज फोन पर गूंजी, सिद्धपुर (बिंद्रावन) स्थित उनके घर में खुशी का माहौल बन गया और खुशी के मारे परिजनों की आंखों में आंसू छलक आए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 20:18 IST
हिमाचल प्रदेश: अमेरिकी कोस्ट गार्ड की हिरासत से छूटा रक्षित चौहान, बेटे की आवाज सुन परिजनों के छलके आंसू #CityStates #Kangra #Shimla #HimachalPradesh #HimachalNews #HimachalNewsInHindi #RakshitChauhan #WhoIsRakshitChauhan #RakhitChauhanRussiaShip #HimachalPradeshNews #SubahSamachar
