हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा में हिमुडा बसाएगा सूबे का सबसे बड़ा नगर, लंज में जगह का चयन
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में एक अत्याधुनिक और प्रदेश के सबसे बड़े आवासीय नगर को बसाने की योजना पर काम जोरों से चल रहा है। ये योजना राज्य के शहरी विकास के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित हो सकती है। सरकार ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना की जिम्मेदारी हिमाचल प्रदेश शहरी विकास प्राधिकरण (हिमुडा) को सौंपी है। इसके लिए एक विशाल भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 21:27 IST
हिमाचल प्रदेश: कांगड़ा में हिमुडा बसाएगा सूबे का सबसे बड़ा नगर, लंज में जगह का चयन #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Kangra #HimudaTownship #KangraResidentialCity #HimachalUrbanDevelopment #KangraLanjaHimudaLargestCityPlan2025 #ShahpurAssemblyLanjaResidentialCityHimuda #GaggalAirportFourlaneNearHimudaProjectKangra #SubahSamachar
