Himachal News: पीएमओ सख्त, फोरलेन निर्माण की सारी जानकारी साझा करने के निर्देश, जानें पूरा मामला विस्तार से
हिमाचल प्रदेश में फोरलेन और टू-लेन सड़कों के निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने सख्त रुख अपनाया है। पीएमओ ने बिलासपुर, पालमपुर, हमीरपुर, मंडी, शिमला और सिरमौर के फोरलेन परियोजना निदेशकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वह निर्माण कार्यों से जुड़ी सभी जानकारी फोरलेन विस्थापित एवं प्रभावित समिति के साथ साझा करें। पीएमओ के निर्देशों में जिन सूचनाओं को साझा करने को कहा गया है, उनमें भूमि अधिग्रहण इकाइयों का ब्योरा, इन इकाइयों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों की उम्र, वेतन, शैक्षणिक योग्यता, नियुक्ति से पहले प्रकाशित किए गए विज्ञापन, साक्षात्कार प्रक्रिया, यूनिट का मासिक खर्च, कर्मियों की पुनर्नियुक्ति और उनका कार्यकाल शामिल है। पहले भी इस संबंध में जानकारियां मांगी गईं थीं। पीएमओ की हिदायत पर एसडीएम पालमपुर और भू-अर्जन अधिकारी शिमला ने पूरी जानकारी भेज दी है। जबकि बिलासपुर, सोलन, कांगड़ा, ज्वालामुखी, नादौन और हमीरपुर ने आधी-अधूरी सूचनाएं भेजीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 18:27 IST
Himachal News: पीएमओ सख्त, फोरलेन निर्माण की सारी जानकारी साझा करने के निर्देश, जानें पूरा मामला विस्तार से #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Bilaspur #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #Pmo #AllInformationOfFour-laneConstruction #SubahSamachar