Himachal Panchayat Chunav: पंचायती राज संस्थाओं के रोस्टर जारी करने का शनिवार को अंतिम दिन
हिमाचल पंचायती राज संस्थाओं के रोस्टर जारी करने का शनिवार को अंतिम दिन है। प्रदेश सरकार ने उपायुक्तों को 25 अक्तूबर तक रोस्टर जारी करने के आदेश दिए थे। अभी तक उपायुक्तों ने किसी भी पंचायत का रोस्टर जारी नहीं किया है। पंचायतों में मतदाता सूची अपडेट हो चुकी है। कइयों ने मतदाता सूची में नाम जुड़ाए हैं तो कइयों ने नाम हटाए भी हैं। अब उपायुक्त कार्यालयों में मतदाता सूची को लेकर आपत्तियां और सुझाव मांगे गए हैं। मतदाता कार्यालय में जाकर अपनी समस्या रख सकते हैं। इसके बाद इनका निपटारा किया जाना है। प्रदेश सरकार पहले ही कह चुकी है कि प्रदेश में समय पर पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव होने हैं। अभी प्रदेश सरकार हिमाचल में आपदा से हुए नुकसान की भरपाई करने में जुटी है। ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें और पैदल चलने वाले मार्गों की हालत खस्ता है। कई क्षेत्र अभी भी संपर्क मार्ग से कटे हुए हैं। हिमाचल में करोड़ों रुपये के जानमाल का नुकसान हुआ है। चुनाव के लिए सरकारी मशीनरियों का प्रयोग होता है। अभी कर्मचारियों की ड्यूटियां आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगाई गई हैं। स्थिति सामान्य होने पर हिमाचल में पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव होने हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 17:06 IST
Himachal Panchayat Chunav: पंचायती राज संस्थाओं के रोस्टर जारी करने का शनिवार को अंतिम दिन #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPanchayatElections #HimachalCabinetMeeting #PanchayatElectionPostponement #HimachalPradeshElections2025 #StateElectionCommission #DisasterReliefEfforts #ShimlaMunicipalCorporation #RecruitmentOfVacantPosts #HimachalPradeshGovernment #AnilKhachi #SubahSamachar
