Bilaspur News: तीन दिन से रेलवे प्रोजेक्ट का काम बंद करने पर फूटा भाजपा का गुस्सा, निकाली रैली

उपमंडल स्वारघाट में रेलवे प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य तीसरे दिन भी बंद रहा। स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों और स्थानीय युवाओं ने इसे बंद करवाया है। निर्माण कार्य रोकने के खिलाफ नयनादेवी मंडल भाजपा के कार्यकर्ताओं ने स्वारघाट बाजार में रोष रैली निकाली और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की गई। श्री नयनादेवी के विधायक रणधीर शर्मा की अगुवाई में मंडल भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सोमवार को स्वारघाट बाजार में रैली निकाली। रणधीर शर्मा ने कहा कि गत पांच साल तक भाजपा सरकार के कार्यकाल में किसी भी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं से भेदभाव नहीं किया गया। कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही नयनादेवी से पूर्व कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर के पुत्र एवं प्रदेश कांग्रेस सचिव विकास ठाकुर ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ डरा धमका कर भानुपल्ली-बैरी रेलवे का निर्माण कार्य बंद करवा दिया है। 30 दिसंबर से कंपनियों का काम रोक दिया है। नयनादेवी विस क्षेत्र में पांच जगह काम बंद कर दिया है। जिन लोगों ने कंपनी में काम करने के लिए मशीनरी, जेसीबी और वाहन ले रखे हैं, उन्हें अब बैंक का कर्ज भरना मुश्किल हो जाएगा। प्रशासन मामले में हस्तक्षेप कर जल्द समस्या का समाधान निकाले। भाजपा विधायक की अगुवाई में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय स्वारघाट के प्रांगण में प्रदर्शन किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 19:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bilaspur News: तीन दिन से रेलवे प्रोजेक्ट का काम बंद करने पर फूटा भाजपा का गुस्सा, निकाली रैली #CityStates #Bilaspur #HimachalPradesh #Shimla #SubahSamachar