Himachal News: मंत्री राजेश धर्माणी बोले- स्टार्टअप के जरिये युवाओं को होगी पांच लाख रुपये की फंडिंग
नगर एवं ग्राम नियोजन मंत्री राजेश धर्माणी ने हिमुडा की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि युवाओं के स्टार्टअप को हिमुडा स्टार्टअप एंड स्टूडेंट इनोवेशन पॉलिसी के तहत प्रोत्साहित किया जाएगा। इस नीति में हिमुडा की ओर से एक वर्ष के लिए 25 लाख रुपये के स्टार्टअप फंड का प्रावधान किया गया है और युवाओं के स्टार्टअप को प्रति प्रस्ताव 5 लाख रुपये की फंडिंग दी जाएगी। धर्माणी ने कहा कि इस नीति का उद्देश्य प्रदेश में नवाचार और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए एक मजबूत पारिस्थितिकीय तंत्र का निर्माण करना है। इससे आर्थिक विकास को गति मिलेगी और रोजगार के अवसर सृजित होंगे। यह नीति प्रदेश में जीवंत स्टार्ट-अप ईको सिस्टम को आकार देने में भी भूमिका निभाएगी। धर्माणी ने कहा कि सतत विकास के लक्ष्य के साथ-साथ प्रदेश में सुनियोजित विकास परियोजनाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने हिमुडा को क्रियान्वित की जा रही परियोजनाओं को समयबद्ध पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाओं के दृष्टिगत कांगड़ा के नरघोटा में पर्यटन गांव का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने पर्यटन संभावनाओं को विस्तार प्रदान करने के दृष्टिगत हिमुडा को आध्यात्मिक नगर क्षेत्र परियोजनाओं की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। कहा कि हिमाचल को सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र के रूप में भी विकसित किया जा रहा है। इसके दृष्टिगत आईटी टाउनशिप परियोजनाओं पर भी कार्य किया जाना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 20:26 IST
Himachal News: मंत्री राजेश धर्माणी बोले- स्टार्टअप के जरिये युवाओं को होगी पांच लाख रुपये की फंडिंग #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar