Himachal New: शिमला, हमीरपुर समेत देशभर के 91 स्थानों पर सीबीआई छापे

अनिवार्य परीक्षा पास किए बगैर प्रैक्टिस कर रहे विदेशी मेडिकल स्नातकों और राज्य चिकित्सा परिषदों के खिलाफ जारी जांच के सिलसिले में सीबीआई ने शिमला और हमीरपुर समेत देशभर के 91 स्थानों पर छापे मारे। सीबीआई ने शिमला स्थित लक्कड़ बाजार स्टेट मेडिकल काउंसिल और हमीरपुर जिले के डोह में एक व्यक्ति के घर छापा मारा। व्यक्ति पर यूक्रेन से फर्जी डिग्री लाने का आरोप है। सीबीआई मेडिकल स्नातकों का रिकॉर्ड ले गई है। सीबीआई ने 14 राज्य चिकित्सा परिषदों और 73 विदेशी चिकित्सा स्नातकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, जिन्हें अनिवार्य विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (एफएमजीई) पास किए बगैर भारत में चिकित्सा का अभ्यास करने की अनुमति दी गई थी। नियमों के अनुसार एक विदेशी मेडिकल स्नातक को भारत में प्रैक्टिस के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग या राज्य चिकित्सा परिषद के साथ अनंतिम या स्थायी पंजीकरण प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) की एफएमजीई/स्क्रीनिंग परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है। सूत्रों के मुताबिक एनबीई परिणाम उम्मीदवारों के साथ-साथ परिषदों को भी भेजता है। एजेंसी ने कहा, जब इन उम्मीदवारों ने फर्जी योग्यता प्रमाण पत्र दिए थे तो चिकित्सा परिषद सीधे एनबीई से इन्हें सत्यापित करा सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। सीबीआई ने राज्य चिकित्सा परिषदों के अज्ञात अधिकारियों, तत्कालीन भारतीय चिकित्सा परिषद और 73 विदेशी चिकित्सा स्नातकों के खिलाफ भ्रष्टाचार, आपराधिक साजिश, जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 21:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal New: शिमला, हमीरपुर समेत देशभर के 91 स्थानों पर सीबीआई छापे #CityStates #Hamirpur(himachal) #HimachalPradesh #Shimla #Cbi #SubahSamachar