Himachal News: बरमाणा, बागा और दाड़लाघाट में सीमेंट ढुलाई के लिए लगेंगे 168 नए ट्रक, मिली अनुमति
हिमाचल प्रदेश की तीन सीमेंट फैक्टरियों में जल्द ही पूर्व सैनिक अपने ट्रक लगा सकेंगे। इसके लिए पूर्व सैनिक निगम ने मंजूरी प्रदान कर दी है। पूर्व सैनिकों को दो माह के भीतर ट्रकों को फैक्टरी में अटैच करना होगा। दो माह के भीतर यह अटैच नहीं कर पाते हैं तो फिर उन्हें इसकी अनुमति लेनी होगी। प्रदेश के बरमाणा, बागा और दाड़लाघाट में पूर्व सैनिकों के 1,762 ट्रक सीमेंट ढुलाई का काम रहे हैं। तीनों सीमेंट फैक्टरियों में वर्तमान समय में 168 ट्रकों की कमी चल रही है। इन्हें पूरा करने के लिए पूर्व सैनिक निगम की ओर से नए ट्रक लगाने की अनुमति प्रदान की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 19:33 IST
Himachal News: बरमाणा, बागा और दाड़लाघाट में सीमेंट ढुलाई के लिए लगेंगे 168 नए ट्रक, मिली अनुमति #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Hamirpur(himachal) #BarmanaCementTruckEx-servicemen #BagaDarlaghatTruckApproval #Ex-servicemenCorp168Trucks #HimachalCementFactoryTrucks #2015ModelTruckAttach #HimachalEx-servicemenTruckJobs #SubahSamachar
