Himachal News: मंत्री विक्रमादित्य सिंह बोले- तीन दिन में 85 करोड़ का नुकसान, 912 मशीनें राहत कार्य में लगाईं
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पिछले तीन दिन से प्रदेश भर में मूसलाधार बारिश हो रही है। विभाग के साथ उन्होंने बैठक ली है। 2025 के मानसून में प्रदेश में जानमाल का भारी नुकसान हो रहा है। 24, 25 और 26 अगस्त को भारी बारिश होने से कई सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। वाहनों की आवाजाही बंद हुई है। प्रदेश में 1062 सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं। इससे कांगड़ा, चंबा और कुल्लू में बहुत नुकसान हुआ है। इन तीन जिलों में तीन दिन में 85 करोड़ रुपये का नुकसान को हुआ है। बहाली के लिए 912 मशीनें लगाई गई हैं। पुरानी मनाली से जोड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। ब्यास नदी में पतलीकूहल पुल, बाएं किनारे से दाएं को जकड़ने वाला पुल क्षतिग्रस्त हुआ है। कुल्लू में भूतनाथ पुल का संपर्क मार्ग 50 मीटर बह गया है। इसके लिए 60 लाख रुपये की आवश्यकता है। विक्रमादित्य ने कहा कि कांगड़ा में 25 और 26 अगस्त को करीब 30 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। बीबीएमबी ने पानी छोड़ा है। इससे भी पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं। हमीरपुर में भी 105 मीटर लंबे पुल को नुकसान पहुंचा है। चंबा में भी तीन दिन भारी बारिश से बहुत नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि चंबा जिला में दूरसंचार प्रणाली भारी बारिश के कारण अवरुद्ध हुआ है। इस मानसून में भारी बारिश और बादल फटने से पूह, गानवी आदि में भी बहुत नुकसान हुआ। 1062 सड़कें प्रदेश में बंद हैं। उन्होंने कहा कि यह सच है कि करीब 800 किलोमीटर एनएचएआई काम कर रहा है। विधानसभा सचिवालय ने संज्ञान लिया है, इसका वह आभार जताते हैं। इन विषयों को एनएचएआई के साथ उठा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:27 IST
Himachal News: मंत्री विक्रमादित्य सिंह बोले- तीन दिन में 85 करोड़ का नुकसान, 912 मशीनें राहत कार्य में लगाईं #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalCloudBurst #MandiRainDevastation #Monsoon2025Himachal #DharampurKarsogAccident #RedAlertHimachal #MandiHeavyRainAndCloudBurst #PwdMinisterVikramadityaSingh #MandiMonsoonDisaster #MandiCloudBurst #HimachalMonsoon #SubahSamachar