हिमाचल: होम स्टे पोर्टल तैयार, अब घर बैठे पंजीकरण, सीएम सुक्खू करेंगे शुभारंभ; कार्यालयों के चक्कर से छुटकारा

हिमाचल प्रदेश के 4,500 से अधिक होम स्टे संचालकों को अब लाइसेंस के पंजीकरण या नवीनीकरण के लिए पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने होंगे। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद पर्यटन विभाग ने इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के माध्यम से होम स्टे पोर्टल तैयार कर लिया है। पोर्टल के औपचारिक शुभारंभ के लिए विभाग ने मुख्यमंत्री कार्यालय से समय मांगा है। संचालक अब घर बैठे ऑनलाइन होम स्टे पंजीकरण कर सकेंगे। पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर पोर्टल में अपलोड करने होंगे। फीस भी ऑनलाइन जमा हो सकेगी। संचालकों को होम स्टे लाइसेंस भी ऑनलाइन ही मिल जाएगा। पोर्टल की सुविधा शुरू होने से जहां लोगों के समय की बचत तो होगी वहीं हर साल होने वाले नवीनीकरण के लिए भी बार बार औपचारिकताएं नहीं करनी होंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 18:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल: होम स्टे पोर्टल तैयार, अब घर बैठे पंजीकरण, सीएम सुक्खू करेंगे शुभारंभ; कार्यालयों के चक्कर से छुटकारा #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalHomestayPortalLaunch2025 #OnlineHomestayRegistrationHimachalPradesh #CmSukhuLaunchesHomestayPortal #HimachalHomestayOnlinePortal #RegisterHomestayOnlineHimachal #Himachal4500HomestaysOnlineRenewal #HimachalTourismHomestayPortal #SubahSamachar