HP High Court: राशन आवंटन में भ्रष्टाचार के आरोपों पर हिमाचल हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब
हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने जिला मंडी में मृत लोगों के नाम पर राशन आवंटन मामले में राज्य सरकार से जवाब तलब किया है। याचिकाकर्ता ने दायर आवेदन में आरोप लगाया गया है कि मंडी जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) डिपो में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ है। याचिका में दावा है कि मृतकों के नाम पर राशन का वितरण किया गया है। इस प्रक्रिया को अब भी चलाया जा रहा है। न्यायाधीश विवेक सिंह ठाकुर और न्यायाधीश बिपिन चंद्र नेगी की खंडपीठ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि याचिकाकर्ता द्वारा उपलब्ध कराई गई सामग्री (दस्तावेज/रिकॉर्ड) पर विस्तृत जवाब दाखिल करें। अदालत ने कहा कि यदि आरोप सत्य पाए जाते हैं, तो सरकार को तत्काल उचित कार्रवाई करनी होगी। मामले की सुनवाई 9 दिसंबर को होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 18:52 IST
HP High Court: राशन आवंटन में भ्रष्टाचार के आरोपों पर हिमाचल हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalRationCorruptionMandi #HpHighCourtPdsScamDeadPeople #MandiDistrictRationFraudHimachal #HimachalCourtOrdersReplyRationLeak #DeadNamesInRationDistributionHp #HpPdsDepotCorruptionCase #HimachalHighCourtRationHearing #SubahSamachar
