हिमाचल: प्राकृतिक खेती से उगाई है मक्की तो साथ देगी सरकार, इस साल 30 की जगह 40 रुपये प्रति किलो होगी खरीद
अगर किसानों ने प्राकृतिक खेती से मक्की उगाई है, तो उसकी खरीद के लिए प्रदेश सरकार है। इस साल सरकार प्रदेश में किसानों की मक्की नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से खरीदेगी और किसानों को समर्थन मूल्य के अनुसार मक्की के दाम मुहैया करवाए जाएंगे। सरकार ने प्रदेश प्राकृतिक खेती को अपनाने वाले हजारों किसानों से 2371.72 क्विंटल मक्की खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया है। लक्ष्य अधिक हो सकता था, लेकिन इस बरसात भारी बारिश और भूस्खलन से मक्की का उत्पादन कम हुआ। ऐसे में सरकार ने किसानों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए खरीद का फैसला लिया है। इसके लिए कृषि विभाग के आत्मा प्रोजेक्ट की मध्यस्थता से नागरिक आपूर्ति निगम को खरीद का जिम्मा सौंपा गया है। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने किसानों की आय को बढ़ाने के लिए प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की का समर्थन मूल्य भी इस साल बढ़ाया है। इस साल विगत वर्ष के मुकाबले दस रुपये समर्थन मूल्य बढ़ाया गया है। सरकार की इस पहल से न केवल किसानों की आय बढ़ाएगी, बल्कि प्रदेश में प्राकृतिक खेती को एक नई दिशा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस बार मक्की का न्यूनतम समर्थन मूल्य 30 से बढ़ाकर 40 रुपये प्रति किलो किया गया है। सरकार नागरिक आपूर्ति निगम के सहयोग से किसानों से उनकी मक्की इसी दाम पर खरीदेगी। इस संबंध में परियोजना निदेशक आत्मा (कृषि विभाग) कुल्लू प्रदीप ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से प्राकृतिक खेती से तैयार मक्की को खरीदेगी। इस बार समर्थन मूल्य को भी बढ़ाया गया है। इसका उद्देश्य प्राकृतिक खेती अपनाने वाले किसानों को प्रोत्साहन प्रदान करना है। सरकार जिला कुल्लू में अनुमानित 45.5 क्विंटल मक्की 37 किसानों से नागरिक आपूर्ति निगम के माध्यम से खरीदेगी। यह खरीद निगम के स्टोर कुल्लू और धामण में की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 19:59 IST
हिमाचल: प्राकृतिक खेती से उगाई है मक्की तो साथ देगी सरकार, इस साल 30 की जगह 40 रुपये प्रति किलो होगी खरीद #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Kullu #HimachalNaturalFarmingMaizePurchase #HimachalGovernmentMaizePurchaseScheme #AtmaProjectMaizeProcurementHp #HpCivilSuppliesMaizeProcurement #NaturalFarmingMaizeKullu2025 #Maize40RsPerKgHimachal2025 #SubahSamachar
