Himachal Flood : सिर पर सामान और मीलों का पैदल सफर, हर कदम ढो रहा जिंदगी का बोझ; बाढ़ ने खंडहर बना दीं सड़कें

कुल्लू-मनाली घाटी की सांसें थम गई हैं। ब्यास नदी के उफान ने सड़कों को खंडहर बना दिया है। मजदूर, पर्यटक और आम लोग सिर और कंधों पर बोझ लेकर मीलों पैदल चल रहे हैं। हर कदम पर जिंदगी का बोझ बढ़ता जा रहा है। बैष्णों माता मंदिर के पास बह चुकी सड़क ने यात्रा को एक संघर्ष बना दिया है। यह सिर्फ सड़कें नहीं, टूटे सपनों और उम्मीदों का मंजर है। प्रशासन राहत में जुटा है लेकिन इस दर्दनाक सफर का अंत अभी दूर है। मजदूरों और लोगों को रोजमर्रा का सामान कई किलोमीटर तक उठाकर ले जाना पड़ा है। वैष्णो माता मंदिर के पास चार पहिया वाहनों के लिए दिनभर सड़क बंद रही। इस कारण रेखा देवी और उनके पति बीमार पोती को पीठ पर उठाकर करीब तीन किलोमीटर तक पैदल चले। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 21:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Flood : सिर पर सामान और मीलों का पैदल सफर, हर कदम ढो रहा जिंदगी का बोझ; बाढ़ ने खंडहर बना दीं सड़कें #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Kullu #HimachalPradeshFlood #HimachalPradeshNews #ImachalPradeshFloodDamage #ManaliBeasRiverFlood #KulluManaliHighwayDamage #FourlaneMandiToKullu #SubahSamachar