हिमाचल: फील्ड कर्मी नौकरी से बाहर, अफसर-नेता जाएंगे जर्मनी, जानिए पूरा मामला

जर्मन विकास बैंक (केएफडब्ल्यू) की ओर से वित्तपोषित हिमाचल प्रदेश वन पारिस्थितिकी तंत्र जलवायु प्रूफिंग परियोजना अपने अंतिम चरण में है। परियोजना मार्च 2026 में पूरी होनी है, लेकिन इसी बीच प्रदेश के 15 अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों (एमएलए) का एक दल दिसंबर में विदेश प्रशिक्षण और अवलोकन यात्रा पर भेजा जा रहा है। परियोजना समाप्ति से कुछ माह पहले विदेश यात्रा का औचित्य समझ से परे है। उधर, परियोजना में फील्ड में काम करने वाले 162 कर्मचारी पिछले अगस्त से ही बेरोजगार कर दिए हैं। परियोजना लगभग खत्म होने वाली है और कर्मचारियों की सेवाएं बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के समाप्त कर दी गईं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 12:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल: फील्ड कर्मी नौकरी से बाहर, अफसर-नेता जाएंगे जर्मनी, जानिए पूरा मामला #CityStates #HimachalPradesh #Kangra #Shimla #GermanDevelopmentBank #SubahSamachar