हिमाचल प्रदेश: विक्रमादित्य सिंह के समर्थन में उतरे रोहित, कहा-राज्य काडर के कई अफसर भी नकारात्मक सोच वाले
हिमाचल की सियासत में मंत्री-अफसर संबंधों को लेकर उठी चिंगारी अब खुली बहस में बदलती जा रही है। जहां एक तरफ कुछ मंत्री इस मसले से खुद को अलग रखते दिखे, वहीं शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने खुलकर विक्रमादित्य के पक्ष में खड़े होकर सियासी तापमान और बढ़ा दिया है। रोहित के समर्थन में आने से अलग-थलग हुए विक्रमादित्य सिंह को कैबिनेट से अब भी संबल मिल गया है। बीते दिनों इस विवाद को लेकर कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी, अनिरुद्ध सिंह और राजेश धर्माणी विक्रमादित्य सिंह को नसीहत दे चुके हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2026, 18:54 IST
हिमाचल प्रदेश: विक्रमादित्य सिंह के समर्थन में उतरे रोहित, कहा-राज्य काडर के कई अफसर भी नकारात्मक सोच वाले #CityStates #Shimla #HimachalPradesh #RohitThakurSupportsVikramadityaSingh #RohitThakurIasIpsControversy #VikramadityaSinghRohitThakurHimachal #HimachalMinisterOfficerRowRohit #RohitThakurCapableMinisterVikramaditya #HimachalCabinetRiftRohitThakur #CmSukhuInterveneRohitThakur #SubahSamachar
