Himachal Doctor Strike: आईजीएमसी में इकट्ठा हुए रेजिडेंट डॉक्टर, इंटर्न्स और MBBS छात्र, लगाए ये नारे

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में डॉक्टर और मरीज के बीच हुई हाथापाई मामले ने तूल पकड़ लिया है। शुक्रवार को डॉक्टरों के कैजुअल लीव पर जाने से प्रदेशभर के स्वास्थ्य संस्थानों में सेवाएं ठप रहीं। मरीज इलाज के लिए भटकते रहे। डॉक्टरों ने शुक्रवार को मरीजों के ऑपरेशन रखे थे, लेकिन लीव पर जाने के बाद उन्हें टाल दिया गया। अभी तक मरीजों को ऑपरेशन की अगली तारीख नहीं दी गई है। अब डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। ऐसे में शनिवार को हिमाचल के स्वास्थ्य संस्थानों में सेवाएं प्रभावित रह सकती हैं। दूसरी ओर 108 और 102 एंबुलेंस कर्मचारियों के भी हड़ताल पर जाने से मरीजों की परेशानी और बढ़ा दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2025, 10:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Doctor Strike: आईजीएमसी में इकट्ठा हुए रेजिडेंट डॉक्टर, इंटर्न्स और MBBS छात्र, लगाए ये नारे #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalDoctorStrike #HimachalHospitalsClosed #DoctorsOnCasualLeave #PatientTreatmentAffected #OperationsPostponed #PaontaSahibMarketClosed #HimachalHealthServices #SubahSamachar