Himachal News: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री बोले- एचआरटीसी कर्मचारियों के पहचान पत्र किए जा रहे अपग्रेड
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि एचआरटीसी कर्मचारियों के लिए पहले से जो व्यवस्था चल रही है, वही रहेगी। कर्मचारियों के लिए हिम बस कार्ड उनकी यात्रा से संबंधित नहीं है। कर्मचारियों के पहले भी पहचान पत्र कार्ड बनाए जाते हैं, लेकिन उन कार्ड को नई तकनीक के साथ अपग्रेड किया जा रहा है। पुलिस कर्मचारियों के बनाए जा रहे हिम बस कार्ड को लेकर उन्होंने कहा कि निगम प्रबंधन से बात कर अलग से जांच की जाएगी। उन्होंने यह बात सचिवालय में प्रेस वार्ता में कही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2026, 18:35 IST
Himachal News: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री बोले- एचआरटीसी कर्मचारियों के पहचान पत्र किए जा रहे अपग्रेड #CityStates #Shimla #HimachalPradesh #MukeshAgnihotriHrtcIdentityCardUpgrade #ShimlaRopewayCostIncrease500Crore #HaripurdharBusAccidentInvestigation #ElectricBusTrialHimachalPradesh #HimBusCardPoliceEmployeesHimachal #Hrtc500BusesScrapped #SubahSamachar
