Himachal : हिरेशियम मशरूम से बनाई डार्क चॉकलेट, दिमाग और याददाश्त के लिए फायदेमंद, चंडीगढ़ में लगाया प्लांट

दिमाग की नसें खोलने या याददाश्त बढ़ाने के लिए अब आपको दवाइयां या टॉनिक की जरूरत नहीं है। डीमएआर सोलन से प्रशिक्षण लेने के बाद चायल कोटी के ग्रोवर मोहित शर्मा ने हिरेशियम मशरूम से तैयार ड्रॉर्क चॉकलेट तैयार की है। इसके सेवन से नर्वस सिस्टम नहीं बिगड़ेगा। इसके अलावा आपकी भूलने की बीमारी भी दूर होगी। कोविड के दौरान लॉकडाउन में मशरूम न बिकने के बाद मोहित ने इस तकनीक पर काम किया। उन्हें डीएमआर के सहयोग से वर्ष 2025 में सफलता मिली। अब इसे जल्द बाजार में उतारने की तैयारी है। इसके लिए चंडीगढ़ में प्लांट भी लगा दिया है। राष्ट्रीय खुंब मेले में 30 सितंबर को इसकी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2025, 18:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal : हिरेशियम मशरूम से बनाई डार्क चॉकलेट, दिमाग और याददाश्त के लिए फायदेमंद, चंडीगढ़ में लगाया प्लांट #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Solan #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar