हिमाचल प्रदेश: मर्ज नहीं होंगे कम विद्यार्थियों वाले कॉलेज, प्रोफेशनल कोर्स शुरू करेगी राज्य सरकार; जानें

हिमाचल प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों की घटती संख्या के बावजूद राज्य के डिग्री कॉलेजों को मर्ज न करने का फैसला किया है। मंगलवार को शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में हुई विभागीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। अब सरकार इन कॉलेजों को सशक्त बनाने के लिए प्रोफेशनल और रोजगारोन्मुखी कोर्स शुरू करने की दिशा में कदम बढ़ाएगी। फरवरी 2025 में शिक्षा विभाग की ओर से राज्य के 16 सरकारी डिग्री कॉलेजों को मर्ज करने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। इनमें वे कॉलेज शामिल थे जहां विद्यार्थियों की संख्या 100 से भी कम रह गई थी। कॉलेज नजदीकी बड़े कॉलेजों में विलय किए जाने थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 18:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल प्रदेश: मर्ज नहीं होंगे कम विद्यार्थियों वाले कॉलेज, प्रोफेशनल कोर्स शुरू करेगी राज्य सरकार; जानें #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar