हिमाचल: चूड़धार यात्रा पर एक दिसंबर से अप्रैल तक रहेगा प्रतिबंध, नियमों का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई

चूड़धार यात्रा पर एक दिसंबर से पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा। यह प्रतिबंध अप्रैल तक जारी रहेगा। इस अवधि के दौरान यदि कोई यात्रा पर जाता है तो उसके खिलाफ प्रशासन कानूनी कार्रवाई करेगा। उपमंडलाधिकारी चौपाल हेम चंद वर्मा ने कहा श्रद्धालुओं की सुरक्षा और जन हित को देख कर प्रशासन ने कपाट बंद होने के बाद यह निर्णय लिया है। प्रतिबंध के बाद यदि कोई चूड़धार कर यात्रा पर निकला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। खराब मौसम, बर्फबारी और अत्यधिक ठंड के कारण हर वर्ष की भांति एक दिसंबर से आगामी अप्रैल तक श्रद्धालुओं के लिए चूड़धार मंदिर बंद रहेगा। सर्दियों के दौरान इस क्षेत्र में भारी हिमपात, फिसलन भरी पगडंडियों और अत्यधिक ठंड के कारण चूड़धार मंदिर यात्रा मार्ग खतरनाक हो जाता है। इसके कारण दुर्घटनाओं की संभावना काफी बढ़ जाती है। बीते साल में ऐसे मौसम में कई बार यात्रियों को कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा है। इसलिए प्रशासन से इन असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। एसडीएम ने इस संबंध में स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति की ओर से आदेश की अवहेलना की जाती है तो उसके विरुद्ध नियमों के अनुसार कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने श्रद्धालुओं और पर्यटकों से आग्रह किया कि प्रशासनिक आदेशों का पालन करें और सभी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर के कपाट खुलने तक चूड़धार की यात्रा न करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 19:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल: चूड़धार यात्रा पर एक दिसंबर से अप्रैल तक रहेगा प्रतिबंध, नियमों का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #RampurBushahar #ChurdharYatraBannedDecember2025 #ChurdharTempleClosedFrom1December #ChurdharTrekBannedTillApril #ChurdharWinterBanLatestNews #SirmourChurdharPilgrimageRestriction #ChurdharSnowfallTrekBanned #ChopalSdmChurdharOrder2025 #SubahSamachar