Himachal News: चिट्टे ने बर्बाद कर दिया परिवार, तीन पीढ़ियां हो गईं नशे की आदी, जांच में हुआ खुलासा
चिट्टे के नशे ने कई परिवारों को बर्बादी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है। प्रदेश के कई युवाओं की चिट्टे की ओवरडोज से मौत हो चुकी है। सबसे चौंकाने वाला मामला इसी माह शिमला में सामने आया। यहां पुलिस ने दो लोगों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। एक आरोपी ने पूछताछ में खुलासा किया है कि उसके परिवार की तीन पीढ़ियां चिट्टे की आदी हो चुकी हैं। परिवार में दादा, बेटा और पोती चिट्टे की लत से पीड़ित हैं। यह सुनकर पुलिस टीम के भी रौंगटे खड़े हो गए। इसी तरह से प्रदेश में कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें परिवार के कई सदस्य सफेद नशे के आदी पाए जा चुके हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 08:42 IST
Himachal News: चिट्टे ने बर्बाद कर दिया परिवार, तीन पीढ़ियां हो गईं नशे की आदी, जांच में हुआ खुलासा #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #ChittaIssueHimachal #HimachalNews #SubahSamachar
