Himachal News: चंबा के गबरू को भायी फिलीपींस की मेम, हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधे
प्यार न भाषा जानता है, न देश की सीमाएं। इसका उदाहरण चंबा के सिमनी निवासी विनय ठाकुर ने पेश किया है। उन्होंने जीवनसाथी के रूप में फिलीपींस की मारिया को चुना है। उन्होंने मारिया के साथ पठानकोट के एक होटल में हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह किया। दुल्हन मारिया के माता-पिता व भाई और बहन विशेष रूप से फिलीपींस से पठानकोट पहुंचे और भारतीय परंपराओं का हिस्सा बने। मेहंदी और हल्दी की रस्मों ने उन्हें बेहद रोमांचित किया। जब विवाह के दौरान पंडित ने सात वचन मारिया को अंग्रेजी में समझाए। विनय ने बताया कि उनकी मारिया से मुलाकात करीब तीन साल पहले पश्चिम अफ्रीका में हुई थी। जहां दोनों एक ही कंपनी में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। साथ काम करते-करते दोस्ती गहरी होती गई और यह रिश्ता प्यार में बदल गया। मारिया ने मुस्कुराते हुए बताया विनय ने ही मुझे पहले प्रपोज किया था। वह बेहद सौम्य स्वभाव के हैं और महिलाओं की इज्जत करना जानते हैं। परिवारों की सहमति पाने में शुरुआत में थोड़ी कठिनाई जरूर हुई, लेकिन अंत में प्यार की जीत हुई और दोनों एक-दूजे के हो गए। वर्तमान में विनय जॉर्जिया में कार्यरत हैं, जबकि मारिया अभी अफ्रीका में नौकरी कर रही हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 21:57 IST
Himachal News: चंबा के गबरू को भायी फिलीपींस की मेम, हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंधे #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Chamba #ChambaSimniVinayThakurWedding #VinayMariaLoveStory #InternationalMarriageHimachal #PhilippinesBrideHimachal #PathankotHinduRitualsMarriage #CivilEngineerLoveStory #SubahSamachar
