HP Cabinet Meeting: हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक आज, पंचायत चुनाव और बजट सत्र पर हो सकता है फैसला
हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार को 11 बजे होगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने जा रही इस बैठक में पंचायत चुनाव पर आए हाईकोर्ट के फैसले पर चर्चा होगी। इस निर्णय के बाद सरकार के अगले कदम पर निर्णय होगा। इसके अलावा बजट सत्र की तिथियां तय करने पर भी फैसला हो सकता है। राज्य मंत्रिमंडल की इस बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य समेत कई अन्य विभागों में चल रही रिक्तियों को भरने पर निर्णय हो सकता है। इसके अलावा विभिन्न विभागों के कई अन्य एजेंडों पर भी चर्चा होगी। नई दिल्ली-शिमला और शिमला-धर्मशाला के लिए विमान सेवा के लिए एलायंस एयर को गैप फंडिंग के भुगतान का मामला भी राज्य मंत्रिमंडल कमेटी की बैठक में जाएगा। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में सूखे जैसी स्थिति से निपटने की रणनीति पर भी कैबिनेट में चर्चा हो सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 10:05 IST
HP Cabinet Meeting: हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक आज, पंचायत चुनाव और बजट सत्र पर हो सकता है फैसला #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalCabinetMeeting #HpCabinetDecisions #SubahSamachar
