हिमाचल: विधानसभा सत्र में सरकार के खिलाफ 4 दिसंबर को जोरावर स्टेडियम में गरजेगी भाजपा
तपोवन में प्रस्तावित हिमाचल विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दाैरान भाजपा 4 दिसंबर को धरना प्रदर्शन करेगी। बुधवार को शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डाॅ. बिंदल व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने यह जानकारी दी। प्रदर्शन जोरावर स्टेडियम में किया जाएगा। कहा कि बिहार चुनाव में कांग्रेस की जो दुर्दशा हुई है, वो पूरा देख देख रहा है। कहा कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार चुनाव परिणाम के बाद मुर्छित अवस्था में चली गई है। बिंदल ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस 11 दिसंबर को तीन वर्ष पूरा होने पर जश्न मनाने जा रही। यह सरकार आज तक की सबसे निकम्मी सरकार है। कांग्रेस सरकार तीन साल बनाम युवा बेरोजगारों की बर्बादी के तीन साल, माफिया राज, तालाबंदी करने, बढ़ते कर्ज व झूठी गारंटियों के तीन साल आदि मुद्दों पर विशाल प्रदर्शन करेगी। इस सरकार को अब सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 12:46 IST
हिमाचल: विधानसभा सत्र में सरकार के खिलाफ 4 दिसंबर को जोरावर स्टेडियम में गरजेगी भाजपा #CityStates #Shimla #HimachalBjp #SubahSamachar
