Shimla News: राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता में हिमाचल की झोली में दो पदक

आइस स्केटिंग एसोसिएशन की गुरुग्राम में शुरू हुई 18वीं स्पीड और फिगर स्केटिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में गुरुवार को पहले दिन शिमला के दो स्केटर्स ने दो मेडल जीते। चैंपियनशिप में हिमाचल का प्रतिनिधित्व कर रहे नौ वर्षीय अयान गुप्ता ने स्पीड स्केटिंग की 300 मीटर स्पर्धा में सिल्वर मेडल, जबकि 300 मीटर की स्पीड स्केटिंग में ही शिमला की स्केटर ज्वायन टा टूंग ने कांस्य पदक जीता। दोनों स्केटर्स शिमला आइस स्केटिंग क्लब के स्केटर्स हैं। ये अभी पांच से आठ जनवरी तक चलने वाली स्पर्धा के अन्य मुकाबलों में भी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में पहले दिन दो मेडल जीतने पर शिमला आइस स्केटिंग क्लब के सचिव मनप्रीत सेंबी, संगठन सचिव पंकज प्रभाकर और सुदीप महाजन ने खुशी जताई है। स्पीड स्केटिंग के कोच और क्लब के संगठन सचिव पंकज प्रभाकर ने कहा कि दोनों स्केटर्स स्पर्धा में और अच्छा प्रदर्शन कर और मेडल जीतकर ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद पहली बार क्लब के सदस्य स्केटर्स ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और दो मेडल जीते। मेडल विजेताओं को क्लब लौटने पर सम्मानित करेगा। चैंपियनशिप का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर मैरी कॉम ने किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2023, 17:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shimla News: राष्ट्रीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता में हिमाचल की झोली में दो पदक #CityStates #Shimla #NationalIceSkatingCompetition #IceSkating #IceSkatingHimachal #IceSkatingMedalsHp #IceSkatingShimla #SubahSamachar