Himachal News: पीजी कर रहे आयुष डॉक्टरों को अब मिलेगा पूरा वेतन, सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला

हिमाचल सरकार ने आयुष डॉक्टरों को स्नातकोत्तर (पीजी) करने के दौरान अब पूरा वेतन देने का फैसला किया है। पहले सरकार पीजी के दौरान 40 प्रतिशत वेतन ही देती थी। मंगलवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में हुई आयुष विभाग की समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री ने विभाग को इस संबंध में जल्द उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग को उच्च ओपीडी वाले आयुष स्वास्थ्य संस्थानों का अध्ययन करने के भी निर्देश दिए, जिससे कि सुविधाओं को और मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि जिन संस्थानों में रोगियों की संख्या अधिक है, उन्हें पर्याप्त स्टाफ और बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी, ताकि मरीजों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें। राज्य सरकार स्वास्थ्य पर्यटन को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रही है और इस पहल में आयुष विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। हर्बल उद्यान बनाने और बालिका वृद्धाश्रमों में योग कक्षाएं हों शुरू सीएम ने विभाग को स्पीति घाटी जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हर्बल उद्यान विकसित करने के निर्देश दिए, जिससे इस क्षेत्र की अनूठी जैव विविधता का लाभ उठाया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि राज्य के बालिका आश्रमों और वृद्धाश्रमों में योग कक्षाएं शुरू की जाएं। नाहन में आयुष महाविद्यालय पर विचार मुख्यमंत्री ने विभाग को बेहतर ट्रैकिंग और सेवा वितरण सुनिश्चित करने के लिए रोगी डाटा को हिम परिवार के आंकड़ों के साथ एकीकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार नाहन में एक नए आयुष महाविद्यालय की स्थापना पर विचार कर रही है। उन्होंने पपरोला स्थित आयुर्वेदिक महाविद्यालय को सुदृढ़ बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 22:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News: पीजी कर रहे आयुष डॉक्टरों को अब मिलेगा पूरा वेतन, सीएम की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalAyushDoctorsPgSalary #SukhvinderSinghSukhuAyushMeeting #HimachalAyushDepartmentReview2025 #100%SalaryAyushDoctorsPgHimachal #HimachalAyushHerbalGardenSpiti #NahanAyushCollegeEstablishment #PaprolaAyurvedicCollegeHimachal #SubahSamachar