Himachal Assembly Winter Session: डेढ़ घंटे ही चली सातवें दिन की बैठक, आज होगा शीत सत्र का समापन

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीत सत्र की कार्यवाही वीरवार को केवल डेढ़ घंटे ही चली। 12 बजकर 30 मिनट पर सदन की बैठक को अगले दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। विपक्ष के वाकआउट के बाद जैसे ही प्राइवेंट मेंबर्स डे का बिजनेस खत्म हुआ तो सदन की बैठक को शुक्रवार पूर्वाह्न 11 बजे के लिए स्थगित कर दिया गया। शीत सत्र का समापन शुक्रवार को होगा। तपोवन में यह सत्र आठ दिन तक चल रहा है। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के इतिहास में तपोवन में यह अब तक का सबसे बड़ा सत्र है। शुक्रवार को सदन में हिमाचल प्रदेश भू अभिधृति एवं भूमि सुधार संशोधन विधेयक 2025 को पारित करने का भी प्रस्ताव रखा जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 18:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Assembly Winter Session: डेढ़ घंटे ही चली सातवें दिन की बैठक, आज होगा शीत सत्र का समापन #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Dharamshala #HimachalAssemblyWinterSession #HpVidhanSabha2025 #HimachalPradeshAssembly #BjpProtest #FloodRelief #HimachalFloods #SubahSamachar