Himachal Assembly : मुकेश अग्निहोत्री बोले- घोषणाएं करना आसान, विकास तब होता है, जब काम जमीन पर भी दिखे

उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि घोषणाएं करना और बजट दिखाना आसान है। विकास तब होता है, जब काम जमीन पर भी दिखे। शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान हिमाचल में संस्थान बंद करने के आरोपों पर मुकेश ने पूर्व सरकार के कामों को गिनवाते हुए विपक्ष को घेरा। उन्होंने कहा कि 628 स्कूलों में एक भी बच्चा नहीं था, इसलिए उन्हें बंद करना पड़ा। यहां कार्यरत 1400 शिक्षक अन्य जगहों पर भेजे गए। इस पर जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में सरकारें काम करने के लिए बनती रही हैं। पहली ऐसी सरकार आई है, जो काम बंद करने में जुटी हुई है। संस्थान बंद करने के प्रश्न पर उप मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष में कई बार तीखी नोकझोंक हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 19:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal Assembly : मुकेश अग्निहोत्री बोले- घोषणाएं करना आसान, विकास तब होता है, जब काम जमीन पर भी दिखे #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HimachalAssembly #HimachalPradeshVidhanSabha #HimachalPradeshAssemblyAgenda #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #HimachalMonsoonSession2025 #SubahSamachar