हिमाचल: ढाई वर्षीय बच्चे के गले में फंसा बादाम, एक घंटे बाद मिली एंबुलेंस, मौत

गले में बादाम फंसने से ढाई साल के बच्चे मानविक की मौत हो गई। हादसा गुरुवार सुबह करीब 7:00 बजे सुगनाड़ा पंचायत में हुआ। ईएनटी विशेषज्ञ और समय पर एंबुलेंस न मिलने से मानविक की जान बचाने में देरी हो गई। इकलौते बेटे की मौत से परिवार शोक में डूब गया है। बताया जा रहा है कि मां नेहा घर का काम कर रही थीं। पिता मनदीप सिंह बरामदे में बैठे थे। इसी बीच मानविक खेलते हुए सोईघर में पहुंच गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 10:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल: ढाई वर्षीय बच्चे के गले में फंसा बादाम, एक घंटे बाद मिली एंबुलेंस, मौत #CityStates #HimachalPradesh #Kangra #Shimla #HimachalNews #SubahSamachar