Himachal News: समन मिलने के बाद दंपती ने खाया जहरीला पदार्थ, पति ने तोड़ा दम; पत्नी टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर
बैजनाथ-पपरोला नगर परिषद के वार्ड-8 घरथेड़ा निवासी दंपती ने न्यायालय से आए समन के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाने के बाद पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी का टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के मुताबिक 37 वर्षीय नितिन और उनकी पत्नी सोनू ने बुधवार सुबह करीब 10 बजे किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। घटना के समय घर में मौजूद बच्चों ने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी। दोनों को बैजनाथ अस्पताल और फिर पालमपुर से टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन नितिन ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं, पत्नी का इलाज टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। नितिन के दो बेटे, मां-बाप और बड़ा भाई है। नितिन अपने परिवार के साथ अलग रहता था। नितिन ठारू के आगे पेट्रोल पंप के सामने गन्ने के जूस की मशीन लगाता था। पुलिस को दिए बयान में नितिन के पिता कृष्ण चंद ने बताया कि बुधवार सुबह ही नितिन के नाम के समन आए थे। नितिन की मोटरसाइकिल की टक्कर से पिछले वर्ष एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और मामला न्यायालय में विचाराधीन है। समन मिलने के बाद पति-पत्नी ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और इसकी जानकारी उन्हें पोते ने दी थी। उधर, थाना प्रभारी यादेश ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 20:45 IST
Himachal News: समन मिलने के बाद दंपती ने खाया जहरीला पदार्थ, पति ने तोड़ा दम; पत्नी टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Kangra #BaijnathPaprolaCoupleSuicide #NitinSonuPoisonSummons #GarthhedaCoupleDeath #TandaMedicalCollegeReferral #MotorcycleCollisionSummonsSuicide #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar
