हिमाचल: पूर्व विधायक बंबर पर फायरिंग करने का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

भाऊ गैंग के शूटर अमन उर्फ काकू (20) को एसटीएफ रोहतक की टीम ने मंगलवार रात 7:50 बजे सांपला के पास मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। 20 हजार का इनामी शूटर अमन गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के गांव रिटौली का रहने वाला है। उसकी पुलिस को हिमाचल के बिलासपुर में कांग्रेस के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर फायरिंग करने के मामले में तलाश थी। घायल को पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में दाखिल कराया गया है। एसटीएफ प्रभारी नरेंद्र कादयान ने बताया कि मंगलवार रात एसआई मनोज के नेतृत्व में टीम गश्त पर थी। सूचना मिली कि भाऊ गैंग का शूटर गांव निवासी अमन उर्फ काकू सांपला-बेरी रोड पर आउटर बाईपास पर किसी का इंतजार कर रहा है। पुलिस की गाड़ी जैसे ही चौक पर जाकर रुकी तो अमन ने तीन फायर किए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में अमन पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे तुरंत एसटीएफ ने दबोच लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 08:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल: पूर्व विधायक बंबर पर फायरिंग करने का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार #CityStates #Shimla #Bilaspur #BamberThakurFiringCase #SubahSamachar