Himachal News: 12,000 एचआरटीसी कर्मचारियों को जल्द मिलेगा डीए का एरियर, मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंची फाइल

हिमाचल प्रदेश सरकार एचआरटीसी कर्मचारियों को डीए का एरियर जल्द देने की तैयारी कर रही है। यह एरियर अप्रैल से सितंबर माह तक का मिलेगा। मुख्यमंत्री कार्यालय में इसकी फाइल पहुंच गई है। वहीं अक्तूबर के नवंबर में आने वाले वेतन में एचआरटीसी कर्मचारियों की तनख्वाह में 3 फीसदी एरियर भी जुड़कर आएगा। प्रदेश सरकार के इस फैसले से 12 हजार कर्मचारी लाभान्वित होंगे। एचआरटीसी कर्मचारी यूनियन ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के समक्ष यह मांग उठाई थी। एचआरटीसी के कर्मचारी काफी समय से डीए का एरियर जारी करने की मांग कर रहे थे। प्रदेश सरकार ने पथ परिवहन निगम प्रबंधन को सरकार को प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उप मुख्यमंत्री ने पहले कर्मचारियों को 3 फीसदी डीए की किस्त जारी करने का एलान किया और एरियर देने का आश्वासन दिया। हिमाचल परिवहन मजदूर संघ के अध्यक्ष प्यार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष मेयर चंद, महामंत्री हरीश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री और उ पमुख्यमंत्री से कर्मचारियों की मांगों को उठाया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि निगम प्रबंधन की ओर से एक-दो दिन के भीतर कर्मचारियों की तनख्वाह उनके खाते में डाली जाएगी। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी का कर्मचारी ठंड और बर्फ के बावजूद लोगों को सेवाएं उपलब्ध करवा रहे हैं। उन्होंने सरकार से यह भी आग्रह किया है कि कर्मचारियों की तनख्वाह विभागों की तर्ज पर एक तारीख तक उनके खाते में डाली जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 17:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News: 12,000 एचआरटीसी कर्मचारियों को जल्द मिलेगा डीए का एरियर, मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंची फाइल #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #HrtcEmployees #DaArrears #HimachalPradeshNews #HimachalPradeshNewsInHindi #LatestHimachalPradeshNewsInHindi #HimachalPradeshHindiSamachar #SubahSamachar