Kangra News: बैजनाथ में शुरू हुई हिम ईरा की दुकान
बैजनाथ (कांगड़ा)। विधायक किशोरी लाल ने खंड विकास कार्यालय में 23 लाख रुपये की लागत से निर्मित आवासीय भवन एवं 5 लाख रुपये की लागत से निर्मित कैंटीन एवं हिम-ईरा दुकान का लोकार्पण किया। किशोरी लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों के हितों की रक्षा, आवास सुविधाओं के विस्तार और मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूत कर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने विशेष रूप से हिम-ईरा दुकान की सराहना करते हुए कहा कि यह दुकान महिला एवं राष्ट्र सशक्तीकरण की परिकल्पना के तहत स्थापित की गई है। इसके माध्यम से स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पाद बेचने का अवसर मिलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 18:53 IST
Kangra News: बैजनाथ में शुरू हुई हिम ईरा की दुकान #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
