Chamoli News: धीमी गति से चल रहा पहाड़ी का ट्रीटमेंट, हाईवे पर लगे मलबे के ढेर
फोटो-- विभागों के बीच आपसी सामंजस्य न होने से समय पर नहीं हो पा रहा सुधारीकरण कार्य- 25 करोड़ की लागत से हो रहे पहाड़ी पर सुरक्षात्मक कार्यसंवाद न्यूज एजेंसीधीमी गति से चल रहा पहाड़ी का ट्रीटमेंट, हाईवे पर लगे मलबे के ढेरगोपेश्वर। बदरीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में पिछले चार महीनों से चल रहा पहाड़ी का सुरक्षात्मक कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है। कार्यदायी संस्था एनएच को क्षेत्र में डंपिंग जोन नहीं मिल पा रहा है, इससे हाईवे के किनारे ही मलबे के ढेर लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि विभागों के बीच आपसी समन्वय न होने के कारण यह दिक्कतें आ रही हैं। एनएच की ओर से 25 करोड़ की लागत से लामबगड़ में पहाड़ी पर सुरक्षात्मक कार्य किए जा रहे हैं। पहाड़ी पर स्लोप सुधारीकरण के साथ ही सेल्फ ड्रिलिंग, एंकर कर ग्रोटिंग और मंचिंग की जाएगी। स्लोप सुधारीकरण के लिए यहां कुछ पेड़ों को हटाया जाना है लेकिन नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन की ओर से इसकी अनुमति अभी तक नहीं दी गई है। साथ ही मलबे के निस्तारण के लिए बीआरओ की ओर से जगह चिह्नित की गई थी जिसमें मलबा डाला जा रहा था, लेकिन खनन विभाग ने बिना अनुमति मलबा ले जाने पर ट्रकों का चालान कर दिया। एनएच के ईई ओंकार पांडेय का कहना है कि सुधारीकरण कार्य किया जा रहा है। बीच में मलबा डंपिंग व अन्य तरह की दिक्कतें आईं जिन्हें सुलझा लिया गया है। क्षेत्र में कुछ पेड़ों को हटाने की अनुमति मांगी गई है, जो अभी तक नहीं मिल पाई है। स्लोप कटिंग के काम को तेजी से किया जा रहा है। वहीं, जिलाधिकारी गौरव कुमार का कहना है कि लामबगड़ पहाड़ी पर सुधारीकरण कार्य को लेकर अधिकारियों से वार्ता की जाएगी। आगामी यात्रा सीजन तक हाईवे को चाक-चौबंध कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 13:27 IST
Chamoli News: धीमी गति से चल रहा पहाड़ी का ट्रीटमेंट, हाईवे पर लगे मलबे के ढेर #HillsideTreatmentProgressesSlowly #SubahSamachar
