NH: हाईवे पर हादसों पर सख्ती, राजमार्ग पर बार-बार होने वाली दुर्घटनाओं के लिए ठेकेदारों पर लगेगा जुर्माना
सड़क हादसों को रोकने और लोगों की जान बचाने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब अगर किसी नेशनल हाईवे के एक ही हिस्से पर साल में एक से ज्यादा हादसे होते हैं, तो उस सड़क के ठेकेदार को भारी जुर्माना भरना पड़ेगा। यह नियम खास तौर पर उन सड़कों पर लागू होगा जो बिल्ट-ऑपरेट-ट्रांसफर (BOT) (बीओटी) मॉडल के तहत बनी हैं। यह भी पढ़ें -DL Mobile Link:अब आरटीओ जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस को मोबाइल नंबर से ऐसे करें लिंक
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 10:55 IST
NH: हाईवे पर हादसों पर सख्ती, राजमार्ग पर बार-बार होने वाली दुर्घटनाओं के लिए ठेकेदारों पर लगेगा जुर्माना #Automobiles #National #NationalHighways #RoadAccidents #RoadSafety #SubahSamachar
