UP: मथुरा पुलिस ने दबोचे दो तस्कर...बरामद हुआ इतने हथियार, देखकर फटी रह गईं आंखें

मथुरा की थाना हाईवे पुलिस ने शनिवार की रात भरतपुर रोड से अडूकी जाने वाले मार्ग से दो अंतरराज्यीय हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 9 पिस्टल, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है। पुलिस तस्करों के साथियों की तलाश में जुटी है। एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि हाईवे थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद शाही, तारसी चौकी प्रभारी, राधापुरम स्टेट चौकी प्रभारी आदि के साथ अडूकी जाने वाले मार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवक को रोका तो वह भागने लगे। पुलिस ने अंजली रिसोर्ट के पास दोनों को घेरकर पकड़ लिया। तलाशी में उनके कब्जे से 9 पिस्टल, मैगजीन, तमंचा 8 कारतूस बरामद किए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 28, 2025, 00:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: मथुरा पुलिस ने दबोचे दो तस्कर...बरामद हुआ इतने हथियार, देखकर फटी रह गईं आंखें #CityStates #Mathura #NinePistols #Magazines #Pistols #MathuraNews #MathuraLatestNews #MathuraTodayNews #MathuraViralNews #MathuraNewsUpdate #MathuraPolice #SubahSamachar