Meerut News: तेज रफ्तार थार ने बाइक में मारी टक्कर, तीन घायल

मेरठ-करनाल हाईवे पर नानू गांव के पास स्थित गंगनहर पुल चौराहे पर हुआ हादसासंवाद न्यूज एजेंसीसरधना। मेरठ-करनाल हाईवे पर नानू गांव के पास स्थित गंगनहर पुल चौराहे पर तेज रफ्तार थार कार ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद थार अनियंत्रित होकर हाईवे के डिवाइडर से टकरा गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरधना भिजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार थार कार में सवार युवक की पहचान अदीब पुत्र नौशाद निवासी लावड़ के रूप में हुई है, जो कार से शामली की ओर जा रहा था। वहीं, बाइक पर सवार समूल निवासी गांव पोहल्ली और उसका साथी शाहनवाज पुत्र इंतजार निवासी बिनौली बागपत, मेरठ की ओर आ रहे थे। बाइक सवार युवक गंगनहर पुल चौराहे के पास पहुंचे तो सामने से आ रही तेज रफ्तार थार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दूर जाकर गिरे। इसके बाद कार डिवाइडर से टकरा गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार पर भाजपा का स्टीकर और विधानसभा का पास भी लगा हुआ था। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। पुलिस के अनुसार किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 21, 2025, 20:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: तेज रफ्तार थार ने बाइक में मारी टक्कर, तीन घायल #High-speedTharRamsIntoBike #ThreeInjured #SubahSamachar