Jaipur News: 5 से 8 फरवरी 2026 तक जयपुर में होगा इंडिया स्टोनमार्ट, तैयारियों की प्रगति की समीक्षा
राजस्थान सरकार के उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) शिखर अग्रवाल की अध्यक्षता में इंडिया स्टोनमार्ट 2026 की तैयारियों को लेकर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन से जुड़ी अब तक की प्रगति की समीक्षा की गई तथा शेष व्यवस्थाओं को समयबद्ध एवं प्रभावी रूप से पूर्ण करने को लेकर संबंधित एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम (RIICO) के प्रबंध निदेशक, सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ स्टोन्स (CDOS) के उपाध्यक्ष, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अतिरिक्त महाप्रबंधक, CDOS सहित लघु उद्योग भारती के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। लघु उद्योग भारती की ओर से राष्ट्रीय सचिव नरेश परीक, इंडिया स्टोनमार्ट के संयोजक नटवरलाल अजमेरा तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजू सिंह ने बैठक में सहभागिता की। समीक्षा बैठक के दौरान इंडिया स्टोनमार्ट 2026 को लेकर एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई, जिसमें प्रदर्शनी का संपूर्ण लेआउट, हॉल एवं ओपन एरिया की योजना, पार्किंग व्यवस्था, अब तक की स्टॉल बुकिंग स्थिति, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सहभागिता, लॉजिस्टिक्स, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन तथा आगंतुक सुविधाओं से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी साझा की गई। इसके साथ ही आयोजन से जुड़े उन विषयों पर भी चर्चा की गई, जिन पर राज्य सरकार से आवश्यक सहयोग, स्वीकृति अथवा दिशा-निर्देश अपेक्षित हैं। यह भी पढें-Jaipur News:हिस्ट्रीशीटर की फायरिंग से युवक की जांघ में गोली लगी, बहन की शादी से पहले घर में पसरा मातम अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल ने प्रस्तुतिकरण की सराहना करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि आयोजन से जुड़ी सभी एजेंसियां आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और शेष तैयारियों को निर्धारित समयसीमा में अंतिम रूप दें, ताकि इंडिया स्टोनमार्ट 2026 को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सके। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से आयोजन को लेकर हरसंभव सहयोग प्रदान किए जाने का आश्वासन भी दिया। ACS शिखर अग्रवाल ने कहा कि इंडिया स्टोनमार्ट राजस्थान के प्राकृतिक पत्थर उद्योग के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण मंच है, जो राज्य की औद्योगिक क्षमताओं, निर्यात संभावनाओं और निवेश अवसरों को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करने का सशक्त माध्यम बनेगा। यह आयोजन उद्योग, व्यापार और रोजगार सृजन की दिशा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उल्लेखनीय है कि इंडिया स्टोनमार्ट 2026 राजस्थान के प्राकृतिक पत्थर उद्योग को वैश्विक पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी है, जिसमें देश-विदेश से स्टोन उद्योग से जुड़े उत्पादक, निर्यातक, खरीदार, वास्तुविद्, डिज़ाइनर एवं विशेषज्ञ बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इंडिया स्टोनमार्ट 2026 का आयोजन 5 से 8 फरवरी 2026 तक जयपुर के सीतापुरा स्थित जयपुर एग्ज़ीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 07:23 IST
Jaipur News: 5 से 8 फरवरी 2026 तक जयपुर में होगा इंडिया स्टोनमार्ट, तैयारियों की प्रगति की समीक्षा #CityStates #Jaipur #Rajasthan #IndiaStonemart2026 #JaipurStonemart #RajasthanStoneIndustry #InternationalStoneExhibition #NaturalStoneIndustryIndia #StoneExpoJaipur #SubahSamachar
