काशी में हाई अलर्ट: दिल्ली धमाका और आठ लोगों की मौत से हरकत में आया सरकारी अमला, रेलवे स्टेशन पर चेकिंग

Varanasi News: दिल्ली में धमाके के बाद काशी में अलर्ट जारी कर दिया गया। वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस अपने-अपने इलाकों में निगरानी करने निकल पड़ी। कैंट रेलवे सहित विभिन्न स्टेशन पर गश्त किए गए। आसपास खड़े संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने के साथ ही पार्किंग की चेकिंग भी शुरू कर दी गई। कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर नाै पर डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पाससोमवार शाम एक धमाका हो गया। यह धमाका मेट्रो स्टेशन के पास एक कार में हुआ है। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास खड़े वाहनों तक के परखच्चे उड़ गए। साथ ही आठ लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल भी हुए हैं। धामके की सूचना परदमकल की कुल 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं औरआग पर काबू पाया। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की एक टीम भी मौके पर है।विस्फोट के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। धमाका इतना तेज था कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए।समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, 'मैं गुरुद्वारे में था जब मैंने एक तेजआवाजसुनी। हम समझ ही नहीं पाए कि वह क्या थी, वह इतनी तेजथी। आस-पास खड़े कई वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।' धमाके के बाद स्थानीय निवासी राजधर पांडे ने बताया, 'मैंने अपने घर से आग की लपटें देखीं और फिर नीचे आकर देखा कि क्या हुआ है। ज़ोरदार धमाका हुआ। मैं पास में ही रहता हूं।' बता दें कि लाल किला क्षेत्र दिल्ली के सबसे ज्यादा व्यस्त और घनी आबादी वाले इलाके में शामिल है। दिल्ली अग्निशमन विभाग के अनुसार, लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक कार में विस्फोट की सूचना मिली, जिसके बाद आसपास खड़ी तीन से चार गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं और क्षतिग्रस्त हो गईं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 20:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Varanasi



काशी में हाई अलर्ट: दिल्ली धमाका और आठ लोगों की मौत से हरकत में आया सरकारी अमला, रेलवे स्टेशन पर चेकिंग #CityStates #Varanasi #SubahSamachar