Kangra News: बलिदानी पति की याद में छात्रवृत्ति देंगी वीरांगना रेणु

जवाली (कांगड़ा)। राजकीय उच्च पाठशाला जरोट में मंगलवार को बलिदानी शशि कुमार की पुण्यतिथि पर शहीदी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बलिदानी की पत्नी रेणु बाला, माता जय कौर सहित आईटीबीपी के जवानों और स्थानीय लोगों ने भाग लिया। सबसे पहले शहीद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई, इसके बाद विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।रेणु बाला ने कहा कि उनके पति शशि कुमार आईटीबीपी में कार्यरत थे और 29 अप्रैल 2014 को उत्तराखंड में भूस्खलन की चपेट में आकर शहीद हो गए थे। उन्होंने बलिदानी की स्मृति में स्कूली बच्चों के लिए एक विशेष छात्रवृत्ति योजना की घोषणा की। इसके तहत छठी से 10वीं कक्षा तक वार्षिक परीक्षा में प्रथम आने वाले हर विद्यार्थी को वह 5,000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। बलिदानी की मां जय कौर ने भावुक होकर कहा कि बेटे ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया, ये हमारे लिए गर्व की बात है। लेकिन उसे भूलना कभी संभव नहीं होगा। स्कूल के मुख्याध्यापक शिवदेव शर्मा ने भी सैनिकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी सतर्कता और बलिदान की वजह से ही हम चैन की नींद सो पाते हैं। इस मौके पर एसएमसी अध्यक्ष अक्षय कुमार, दिनेश कुमार, अनु प्रिया, पंकज बाला, करिश्मा, अंजू बाला सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 29, 2025, 17:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: बलिदानी पति की याद में छात्रवृत्ति देंगी वीरांगना रेणु #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar