Delhi News: हेरोइन सप्लाई करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

इस साल दो मामलों में आरोपी के गिरोह से बरामद हुई थी आठ करोड़ रुपये की हेरोइनअमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने हेरोइन सप्लाई करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मटियाला, दिल्ली निवासी तुषार (31) के रूप में हुई है। इसी साल दो मामलों में पुलिस ने आरोपी के गिरोह से करीब आठ करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की थी। तभी से तुषार फरार था। अदालत ने दोनों ही मामलों में तुषार को भगोड़ा घोषित किया हुआ था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। इसके खिलाफ पहले भी पांच मामले दर्ज हैं। छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला है कि तुषार के माता-पिता व भाई भी मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल हैं। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त हर्ष इंदोरा ने बताया कि इसी साल अपराध शाखा की टीम ने 30 जनवरी और 11 फरवरी को अलग-अलग मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से कुल आठ करोड़ रुपये की हेरोइन बरामद की थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बरामद हेरोइन इनको तुषार ने उपलब्ध करवाई थी। पुलिस की टीम तुषार की तलाश कर रही थी। इस बीच दो जुलाई और 17 अक्तूबर को अलग-अलग कोर्ट ने तुषार को भगोड़ा घोषित कर दिया। लगातार पुलिस की टीम उसकी तलाश कर रही थी। इस बीच टीम को सूचना मिली कि तुषार महावीर एंक्लेव में आने वाला है। आरोपी को दबोच लिया गया। पूछताछ में आरोपी तुषार ने बताया कि उसका पूरा परिवार मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल है। पुलिस को धोखा देने के लिए आरोपी ने अपनी बुटीक शॉप खोली हुई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 23, 2025, 19:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: हेरोइन सप्लाई करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार #HeroinGangLeaderArrested #SubahSamachar