Dehradun News: 2003 की मतदाता सूची में नाम जानने वालों के लिए जिलास्तर पर बनेंगी हेल्प डेस्क

- मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिलों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश- जिला व विधानसभा स्तर पर राजनैतिक दलों से हर 15 दिन में बैठक करेंअमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह वर्ष 2003 की मतदाता सूची की जानकारी के लिए जिलास्तर पर हेल्प डेस्क स्थापित करें। उन्होंने जिला व विधानसभा स्तर पर राजनैतिक दलों से हर 15 दिन में बैठक के भी निर्देश दिए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने शुक्रवार को सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की तैयारियों, बीएलए की नियुक्ति एवं निर्वाचन आयोग की ओर से दिए गए निर्देशों पर विस्तृत चर्चा की गई। उन्होंने निर्देश दिए कि जिलाधिकारी, ईआरओ और बीएलओ मतदाताओं के बीच अपनी पहुंच सुनिश्चित करें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद स्तर पर एक हेल्प डेस्क का गठन किया जाए ताकि जो लोग उत्तराखंड की 2003 की वोटर लिस्ट में अपनी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें मदद मिल सके। उन्होंने निर्देश दिए कि जो मतदाता वर्तमान में दूसरे स्थानों पर शिफ्ट हो गए हैं, उनसे बीएलओ व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर उन्हें चिह्नित करें। उन्होंने कहा कि इस पूरी तैयारी का उद्देश्य यह है कि मतदाताओं को एसआईआर के समय किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रदेश के सभी मतदान केंद्रों में बूथ अवेयरनेस ग्रुप बैग का गठन करने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रकाश चंद्रा, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी किशन सिंह नेगी, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तू दास सहित सभी जनपदों के जिलाधिकारी वर्चुअल रूप से शामिल रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 19:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: 2003 की मतदाता सूची में नाम जानने वालों के लिए जिलास्तर पर बनेंगी हेल्प डेस्क #HelpDesksWillBeSetUpAtTheDistrictLevelForThoseSeekingNamesInThe2003VoterList. #SubahSamachar