Chamoli News: देवाल-खेता मानमती सड़क पर बड़े वाहनों का संचालन शुरू
फोटोदेवाल। दो माह से बड़े वाहनों के लिए बंद पड़ी देवाल-खेता मानमती सड़क सुचारु हो गई है। लोनिवि ने भूस्खलन जोन सुयालकोट में चट्टान काटकर सड़क चौड़ी कर दी है। एक सप्ताह से यहां लोनिवि की ओर से पोकलेन मशीन की मदद से काम किया जा रहा था। देवाल-खेता मानमती सड़क सुयालकोट में करीब 250 मीटर भूस्खलन होने से बंद हो गई थी। सड़क को खोल दी गई थी लेकिन दो माह से इस सड़क से बड़े वाहनों का संचालन नहीं हो रहा था। इससे क्षेत्र की करीब दस हजार की आबादी के 12 गांव के लोग राशन, गैस, सब्जी आदि सामग्री को टैक्सी के माध्यम से ले जा रहे थे। ग्रामीणों की मांग पर लोनिवि ने चट्टान को काटकर सड़क चौड़ी कर दी है। लोनिवि के एई जेके टम्टा ने बताया कि करीब पांच से छह मीटर सड़क चौड़ी कर दी गई है। बड़े वाहनों का संचालन शुरू हो गया है। मोपाटा के ग्राम प्रधान रूपसिंह कुंवर ने बताया कि बड़े वाहनों के संचालन होने से सामग्री ले जाने में लोगों को सुविधा होगी। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 19:26 IST
Chamoli News: देवाल-खेता मानमती सड़क पर बड़े वाहनों का संचालन शुरू #HeavyVehiclesStartOperatingOnDewal-KhetaManmatiRoad #SubahSamachar
